यदि बजट में खरीदना चाहते है स्मार्टफोन तो ले सकते है काम बजट में सबसे धांसू और ब्रांडेड फ़ोन OnePlus Nord 2T जाने इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में


दोस्तों यदि आप भी एक नया मोबाइल फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो इस कंडीशन में आज मैं आपको बताने वाला हूं एक ऐसी मोबाइल फोन के बारे में जो कि हाल ही फिलहाल में मार्केट में लांच हुई है.  दोस्तों स्मार्टफोन लोग तभी खरीदते हैं जब लगता है उनके पुराने मोबाइल फोन में आपकी मतलब की चीज है कम हो  वह चीज उस पुराने फोन में ना हो.  ऐसे में आपको लग सकता है कि  एक नया स्मार्टफोन  बजट में खरीदा जाए और ब्रांडेड मोबाइल फोन हो और सारे फीचर्स उसमें अवेलेबल हो और उसका हार्डवेयर सॉफ्टवेयर काफी अपडेट हो. ऐसे में आप Oneplus Nord 2T  स्मार्टफोन ले सकते हैं. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के फीचर के बारे में स्टेप बाय स्टेप.

 एंड्राइड 12 Oxygen 12.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित

दोस्तों Onepus Nord 2T मैं आपको ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 12 पर आधारित OxygenOS 12.1 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है.  इसमें बेहतर मल्टीटास्किंग और स्मूथ गैलरी व्यू का एक्सपीरियंस आपको मिलेगा इसके अलावा Onepus Nord 2T को दो प्रमुख एंड्राइड अपडेट और 3 साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेगा जिससे स्मार्टफोन यूजर को स्मूथ और सिक्योर एक्सपीरियंस मिलेगा.


 गेमिंग लवर के लिए फास्ट और उस मूल गेमिंग एक्सपीरियंस के साथ

 इस फोन में आपको बेहतरीन हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर  दिया गया है. इस फोन में आपको Media Tek Dimensity 1300  चिपसेट दिया गया है. इस मोबाइल फोन में प्रोसेसर का बात किया जाए तो इसमें 6mm  आधारित प्रोसेसर 3 GHz  तक की स्पीड के साथ एक ऑक्टा कोर सीपीयू  दिया गया है.  मोबाइल फोन में यह प्रोसेसर होने का मतलब है कि बेहतरीन गेमिंग परफॉर्मेंस देखने को मिल जाएगी.  यह मोबाइल हाइपर इंजन 5.0  के साथ आता है और अच्छे तरीके से फोन  के तापमान को नियंत्रण करता है.  जिसके करण मोबाइल फोन को गर्म और हैंग होने से बचाए रखता है.  यह फोन 8GB  रैम और 128GB  स्टोरेज के साथ आता है और दूसरा फोन 12GB  रैम और 256 GB तक का स्टोरेज के साथ मार्केट में उपलब्ध है.


80W SUPERVOOC  फॉर फास्ट चार्जिंग 

इस मोबाइल फोन में 4500mAh डुअल सेल बैटरी और फ्लैगशिप 80w SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग दिया गया है.  इसका मतलब यह है कि यह मोबाइल फोन 27 मिनट में हंड्रेड परसेंट बैटरी को चार्ज  करने की क्षमता रखता है.


फास्ट और उस मूवीस कॉलिंग  डिस्प्ले

 दोस्तों इस मोबाइल फोन का डिस्प्ले का बात किया जाए तो इस मोबाइल फोन में 6.43  इंच FHD+ AMOLED  का डिस्प्ले दिया गया है.  जो 90Hz  रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है.  इसके अलावा इस फोन में HDR10+  सपोर्ट करता है. जिसमें आप नेटफ्लिक्स और अमेजॉन प्राइम वीडियो जैसे स्ट्रीमिंग एप पर वीडियो देख सकते हैं. 


 पावरफुल एआई कैमरा

 यह स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप  किया गया है इस मोबाइल फोन का मेन कैमरा फ्लैगशिप 50M Sony IMX766  सेंसर  दिया गया है.  दूसरा कैमरा 8M  दिया गया है.  और इसका तीसरा कैमरा 2M  का है.

 साथ में इसका फ्रंट कैमरा  फ्रंट फेसिंग सेंसर के साथ 32M   दिया गया है.


 बेहतरीन और  आकर्षक डिजाइन

 इस मोबाइल फोन में 8.2mm  की  थिकनेस  और 190  ग्राम वजन के साथ  उपलब्ध है जो काफी हेंडी और कंफर्टेबल स्मार्टफोन है.  और यह मोबाइल फोन दो शानदार कलर में उपलब्ध है .


यह मोबाइल फोन का कीमत

OnePlus Nord 2T  मोबाइल फोन 8GB+128GB  वाले वेरिएंट की कीमत 28,999  रुपया है और 12GB + 256GB  वाले वेरिएंट की कीमत 33,999  रुपया में मार्केट में उपलब्ध है ,इस मोबाइल फोन को खरीदने के लिए आप ईएमआई का भी लाभ उठा सकते हैं. 


0/Post a Comment/Comments

Follow Us