Step-by-Step Guide on How to Create a New IRCTC Account | आईआरसीटीसी में अपने अकाउंट कैसे क्रिएट करें| irctc account kaise banaye Hindi | How to Create irctc account

 

दोस्तों इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं.  अपने मोबाइल फोन  या लैपटॉप के मदद से कैसे हम  आईआरसीटीसी में अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं.  दोस्तों यदि आप भी रेलवे से बराबर सफर करते हैं तो ऐसे में आपको रिजर्वेशन टिकट की जरूरत पड़ती है. यदि आप एजेंट के दो टिकट काटते हैं तो आपको काफी महंगा साबित हो सकता है. ऐसे में आप खुद ही अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप के मदद से रेलवे का रिजर्वेशन टिकट ले सकते हैं आईआरसीटीसी की वेबसाइट में. दोस्तों आईआरसीटीसी की वेबसाइट से आपको टिकट काटने के लिए सबसे पहले तो आपके पास  आईआरसीटीसी का अकाउंट होना अनिवार्य है.  तभी जाकर आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट से रेलवे के लिए रिजर्वेशन टिकट काट सकते हैं.  इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि कैसे हम लोग अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप के मदद से आसानी से आया नया अकाउंट कर सकते हैं. आइए जानते हैं.

 ऐसे बना सकते हैं आईआरसीटीसी में नया अकाउंट.

  1. सबसे पहले तो आप को अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप के मदद से आईआरसीटीसी का https://www.irctc.co.in/ आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लेना है.
  2.  आईआरसीटीसी की वेबसाइट ओपन हो जाती है. वहां पर स्क्रीन में आपको Register ऑप्शन में क्लिक कर लेना है.
  3. Register  ऑप्शन में क्लिक करते हैं आपको वहां एक  Create Your Account खुल जाएगी.
  4.  अब इस फॉर्म में आपको मांगे गए डिटेल को फेल कर लेना है,   बेसिक डिटेल,  पर्सनल डिटेल,  और एड्रेस  डालकर सबमिट में क्लिक कर लेना है.
  5.   इतना करते ही आपका अकाउंट क्रिएट हो जाएगा.
  6.  इसके बाद आपको दोबारा अपने यूजर आईडी पासवर्ड से लॉगिन कर लेना है.
  7.  लॉगइन करते ही सबसे पहले आपको अपनी मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी वेरीफाई करने को पूछा जाएगा.
  8.  अब बारी बारी करके पहले मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी में ओटीपी  सेंड करके बारी बारी से ओटीपी वेरीफाई कर सकते हैं.
  9.  इतना हो जाने के बाद आपका अकाउंट और आप रेलवे का टिकट काट सकते हैं.


दोस्तों इस तरह आसानी से  आईआरसीटीसी की वेबसाइट  मैं अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं. यदि आपको इससे संबंधित कोई समस्या आती है तो नीचे दिए हुए वीडियो को देखकर भी आप आसानी से आईआरसीटीसी में अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं.




0/Post a Comment/Comments

Follow Us