How to run & Open HTML File in Browser - how to open html code in browser -html file kaise open kare / How to Open an HTML File in Google Chrome

 


 दोस्तों यदि आप भी चाहते हैं कि कैसे हम लोग नोटपैड या नोटपैड प्लस प्लस यूज़ करके उसमें एचटीएमएल का बेसिक कोड टाइप करके उस एचटीएमएल फाइल को पहली बार कैसे ब्राउज़र में रन करते हैं यह तरीका सीखना चाहते हैं तो इस पोस्ट को कंप्लीट पढ़ें.  इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि कैसे हम लोग एचटीएमएल फाइल को किसी भी ब्राउज़र में रन कर सकते हैं.  जब भी हम लोग स्ट ईमेल कोड रेडी करते हैं.  तो उस कोड को रन करने के लिए ब्राउज़र की जरूरत पड़ती है क्योंकि हम लोग को तो नोटपैड या नोटपैड प्लस प्लस में रेडी कर लेते हैं लेकिन उसमें लिखी हुई जितनी भी कमांड है वह आपको ब्राउज़र में ही दिखते हैं इसके लिए आपको अपनी कंप्यूटर में कोई भी ब्राउज़र होनी चाहिए जैसे कि गूगल क्रोम मोज़िला फायरफॉक्स सफारी ओपेरा मिनी इत्यादि इस तरह की ब्राउज़र में हम लोग आसानी से अपने ई-मेल खोल को रनिंग कर सकते हैं तो आइए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप कैसे हम लोग अपने उनको ब्राउज़र में रन करते हैं.


 ऐसे कर सकते हैं एचटीएमएल फाइल को ब्राउज़र में रन

  1.  सबसे पहले तो आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में नोटपैड या नोटपैड प्लस प्लस को ओपन कर ले.
  2.  इसके बाद अपने नोटपैड प्लस प्लस में एचटीएमएल का बेसिक कोड को टाइप कर ले.
  3.  इतना हो जाने के बाद अपनी नोटपैड में फाइल ऑप्शन में चले जाना है.
  4.  यहां पर आपको save as  ऑप्शन मिलेगी इसमें क्लिक कर ले.
  5.  इतना करने के बाद फाइल नेम में example index.html  इसके बाद save as  बटन में क्लिक कर दें.
  6. अब आपका फाइल एचटीएमएल फॉरमैट में सेव हो चुका है.
  7.  इसको देखने के लिए इस फाइल के ऊपर में राइट क्लिक करें और ओपन  कर ले. 
  8.  इतना करते ही एस्टीमेट फाइल ब्राउज़र में ओपन हो जाएगी और अपने एचडी में को रिंग का सारा रिजल्ट आप ब्राउज़र के मार्फत देख सकते हैं.


 इस पर हम लोग आसानी से एचटीएमएल  फाइल को ब्राउज़र में ओपन कर सकते हैं.


0/Post a Comment/Comments

Follow Us